
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो,
लोग जलाते ही रहेँगे.
करना हो टाइम पास तो बरतन धो लिया करों,
ये भारत कि बेटीयाँ हैं कोई खिलोना नहीं है...
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।
सुना है तुमने लाखों
की किस्मत बनाई है,
देख तो सही मेरी आर्जी
कहाँ छिपाई है!!
मैं चिरागों की भला कैसे हिफाज़त करता?
वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता है...!!
शम्मा परवाने को जलना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
क्यों कोसते हो पत्थरों को जबकि...
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं।