Sher Shayari

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू,
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ..!!

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है,
और तूफ़ान ने आसमान को सजाया है,
लेकर तोफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..

साथ चलने के लिए साथी चाहिए

साथ चलने के लिए साथी चाहिए,
आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए,
जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए..!!

यारो शायरी क्या होती है

यारो शायरी क्या होती है,
वो तो दिल से निकली एक आवाज़ होती है,
किसी के प्यार का इज़हार होती है,
और किसी के दर्द की दवा होती है

तुम्हारी हसी कभी कम ना हो

तुम्हारी हसी कभी कम ना हो,
ये आँखे कभी भी नम ना हो,
तुम को मिले जिन्दगी की हर ख़ुशी
भले इस ख़ुशी में शामिल हम ना हो !!

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना,
और लिखना की मेरे होंठ खुशी को तरसे,
कैसे बरसा मेरी आँखूं से पानी लिखना,